बालोद। LALLURAM.COM की खबर का हुआ बड़ा असर हुआ है. दिन ढलने से पहले खबर लगी थी. दिन ढलते ही पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले वासियों के घरों के नल में पानी पहुंच गया. कलेक्टर जनमजेय मोहबे और एसडीएम मनोज मरकाम के निर्देश के बाद ग्रामीणों को फिर से साफ पानी मिलने लगा है.

इसे भी पढ़ें: सूखता गला और गंदा पानी: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे मोहल्लेवासी, सरपंच की दबंगई से गंदा पानी पीने को मजबूर

LALLURAM.COM की खबर का असर चंद घंटे में हुआ . बालोद जिले के डौंडी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत चिखली के आवास पारा घरों में लगे नल कनेक्शन के बोर की बिजली सप्लाई सरपंच द्वारा कटवा दिए जाने के बाद हैण्डपम्प की लाल और गंदे पानी पीने मजबूर मोहल्लेवासियों को साफ पानी मिलने लगा है.

खबर आज शाम 12 मई को खबर प्रकाशित किए जाने के चंद घंटे में ही प्रशासन मामले को संज्ञान में ले रात्रि होने से पहले बिजली कनेक्शन दोबारा लगवा दिया. मोहल्लेवासियों के घरों में नल से पानी देने की व्यवस्था की गई. पानी की समस्या से जूझ रहने आवास पारा के मोहल्ले वासियों ने लल्लूराम डॉटकॉम को धन्यवाद कहा है.

बता दें कि लल्लूराम डॉटकॉम जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर हमेशा जनता और शासन-प्रशासन के बीच एक कड़ी बन खबरों के माध्यम से जनता की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है. यही वजह है कि लल्लूराम डॉटकॉम छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देशभर में पूरी विश्वनीयता के साथ तेजी से आगे बड़ रहा.