राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात खत्म हो गई है. शिवराज सिंह ने कई मामलों पर पीएम मोदी से चर्चा की. इसी बीच शिवराज सिंह ने पीएम को एमपी आने का आमंत्रण दिया है.

इसे भी पढ़ें ः कपिल सिब्बल के बयान पर विवेक तन्खा ने टिप्पणी करने से किया इंकार, कहा- जल्द सारा विवाद हो जाएगा खत्म

जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने भी सीएम शिवराज सिंह को प्रदेश में चंदन की खेती करने का सुझाव दिया है.

इसे भी पढ़ें ः कपिल सिब्बल को कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बताया सत्ता पक्ष का दलाल, कहा- BJP के एजेंट की तरह कर रहे काम

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से कोरोना के हालात पर चर्चा हुई. मोदी को सीएम राइज स्कूल योजना के संबंध में जानकारी दी. साथ ही रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, बालाघाट के चावल को मिले जीआई टैग के बार में, खाद को लेकर को जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें ः आखिर दिग्विजय सिंह ने भी कर दी RSS और अमित शाह की जमकर तारीफ, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप

सीएम ने पीएम को हरदा में शत प्रतिशत भू अधिकार का काम होने की जानकारी दी. जिसको लेकर 6 अक्टूबर को 54 हजार परिवारों को भू-स्वामित्व के दस्तावेज सौंपे जाएंगे. 402 राजस्व ग्रामों के 54 हजार परिवार को भू स्वामित्व योजना के तहत भू-स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!