सदफ हामिद, भोपाल। देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती मना रहा है। एमपी सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) को “राष्ट्रीय एकता दिवस” (national unity day)  के रूप में मना रही है। इस अवसर पर भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauha) समेत डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) , मुख्य सचिव इकबाल सिंह वैस (Chief Secretary Iqbal Singh Vais), एसीएस होम राजेश राजौरा, एसीएस जेएडी विनोद कुमार मौजूद हैं। सीएम ने भारत माता की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल पर लिखी किताब का विमोचन किया। इस दौरान सीएम ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस में सीएम ने एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी (अफसरशाही) पर निशाना साधा। सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों पुलिस प्रशासन को सीएम ने नसीहत देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर हम चल रहे हैं। सच्चाई के साथ चलना है और ईमानदारी से काम करना है।

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का स्वरूप लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है। आज़ाद करने के पहले भारत को अंग्रेजों ने डिवाइड न रूल की नीति पर चलाते रहे। जो चाणक्य ने कहा था सरदार वल्लभ भाई ने देश के लिए करके दिखा दिया। देश को एक करने का काम सरदार वल्लभभाई ने किया।

सीएम ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ना, कांग्रेस की तत्कालीन सरकार को मजबूत करना हो, महात्मा गांधी के आंदोलन को तेज करना हो सब सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। पटेल के इस योगदान के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने गांव-गांव से लोहा इकठ्ठा कर गुजरात के केवडिया में सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा बनाई। सिर्फ प्रतिमा नहीं प्रेरणा स्थल, ऊर्जा स्थल एकता स्थल पीएम ने बनाया।

आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़नी है लड़ाई 

मुख्यमंत्री शिवराज शौर्य स्मारक पर श्रध्दांजलि अर्पित कर कहा कि देश आज भी आतंकवाद से जवान जूझ रहा है। सीएम ने सतना के शहीद जवान का भी किया ज़िक्र। सीएम ने कहा कि जवान लड़ते लड़ते शहीद हो गए। लड़ाई अभी लड़नी है। आतंकवाद के खिलाफ, और देश के बांटने वालों के खिलाफ।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश थीम पर कल मनेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

सीएम ने कहा कि 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाएगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (self-reliant Madhya Pradesh)  थीम पर बनाया जाएगा। आज दुनिया को बचाने का काम, वैक्सीन बनाने का काम, वैक्सीन बांटने का काम, आज दूसरे देश हमसे वैक्सीन मांग रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।