रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की शेष दो सीटों पर महिला को टिकट दिए जाने का संकेत दिया है. कांग्रेस ने अभी तक प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अब केवल दुर्ग और कोरबा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा किया जाना बाकी है.

दरअसल, महिला आरक्षण की पक्षधर कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में अब तक एक भी प्रदेश में महिला प्रत्याशी को टिकट नहीं दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर सवाल उठाया था. इस पर कांकेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में प्रचार कर रायपुर लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा महिला विरोधी है. कांग्रेस ने विधानसभा में महिलाओं को टिकट दिया और जीतीं भी.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा-लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को कर रही दरकिनार