रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के कार्यालय पहुूंचकर इस मीडिया संस्थान के सदस्यों से मेल मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के कार्यालय पहुंचे भूपेश यहां करीब आधे घंटे तक रहे और इस दौरान राजकाज की बातों से लेकर अपने व्यक्तिगत अनुभव को स्वराज एक्सप्रेस एवं लल्लूराम डॉट कॉम परिवार के साथ शेयर किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वराज एक्सप्रेस चैनल और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन सहित संपादकीय टीम के सदस्यों से मेल मुलाकात की. सीएम भूपेश बघेल का चेयरमैन नमित जैन और डॉयरेक्टर देवेन्द्र मिश्रा ने आत्मीय स्वागत किया. सीएम के साथ उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी मौजूद रहे. सीएम ने न्यूज रुम में करीब आधा घंटे का समय बिताया और इस दौरान मुख्यमंत्री बनने के बाद के अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होनें सरकार द्वारा जनघोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने की दिशा में चल रहे कामकाज की औपचारिक जानकारी दी और दोहराया कि उनकी सरकार जनघोषणा पत्र में किये गेय सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है.उन्होने मुुख्यमंत्री बनने के बाद अपने दिनचर्या में आये बदलाव की भी जानकारी दी.
सीएम भूपेश ने शासन-प्रशासन की गतिविधियों के बारे में संपादकीय टीम से फीडबैक भी लिया और कहा कि समसामयिक विषयों पर स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों को उनकी सरकार गंभीरता से लेती है.सीएम ने संपादकीय टीम के कामकाज के साथ साथ चैनल के युवा चेयेरमैन नमित जैन के विजन की भी सराहना की.