रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य धान खरीदी को लेकर पूरी तैयारी रखने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने आज से राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कानून-व्यवस्था समेत प्रदेश में धान खरीदी तैयारियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की.

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीदी को लेकर जिला स्तर पर तैयारियों पर जिला कलेक्टर से सीधी बात की. इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में नवम्बर से धान खरीदी शुरू होने वाली है, इस लिहाज से पूर्ण तैयारी रखें.

110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू कर दी जाएगी. खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का लक्ष्य 1 करोड़ 10 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है. ऐसे में धान केन्द्रों केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था और सुविधाएं समेत प्राथमिकता के साथ बारदाना की उपलब्धता पर जोर दिया गया.

इसे भी पढ़ें :