रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात दिल्ली के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. रात 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग और दामाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे रायपुर हेलीपेड से दुर्ग के लिए रवाना होंगे. 12.30 से 1 बजे पदनाभपुर, दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे साईं मंगलम, विद्युत नगर दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4 बजे सदगुरु कबीर आश्रम, दामाखेड़ा जाएंगे, वहां पर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे. रात 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.