सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों में दो से तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव होगा. ईवीएम पर आज भी लोगों का विश्वास नहीं है.

दरअसल, मुख्यमंत्री रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इससे पहले उन्होंने ये बड़ा बयान दिया है. इससे पहले भी वे ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा चुके हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मतदान तारीखों का ऐलान किया. पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव होना है. वहीं असम में तीन चरण और बाकी राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा.

बिजली व्यवस्था का निजीकरण सिर्फ शिगूफा

बिजली व्यवस्था के निजीकरण को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिगूफा बताया. उन्होंने कहा कि ये बिलकुल गलत बात है. ये शिगूफा छोड़ा गया है. इस तरह की कोई चर्चा या तैयारी नहीं है.

कौशिक प्रजातंत्र का अपमान न करे

मुख्यमंत्री ने धरमलाल कौशिक के पत्रजीवी वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन प्रजातंत्र का एक हिस्सा है, पत्र लिखने पर अपमानित करना गलत है. प्रधानमंत्री को आंदोलन से दिक्कत है. नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखने से दिक्कत है, जो प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है.