रायपुर। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ट्वीट कर कहा कि  सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में हमारे एक वीर जवान के शहीद होने एवं 9 वीर जवानों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला. इस दुःखद घड़ी में हम सब वीर जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं. ईश्वर शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING : सर्विस रायफल से आरक्षक ने की खुदकुशी, जवान मानसिक रूप से था परेशान…

बता दें कि सुकमा के तालमेटला में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इसमें एक असिस्टेंट कमांडर शहीद हो गया है. वहीं 9 जवान घायल हो गए. जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों का सुकमा के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : ताड़मेटला में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडर शहीद, 9 घायल, 4 की हालत गंभीर