रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में नेताओं का अकाल है, जो कांग्रेस से जा रहे हैं. असम और कर्नाटक के सीएम कांग्रेस से गए हैं. यहां के प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी कांग्रेस से गई हैं. CM भूपेश ने कहा कि हमें उम्मीद थी जैसे सोनोवाल मंत्री बने, उस समय डॉ. रमन को मंत्री बनाएंगे. लेकिन नहीं बनाया गया.

2 हजार 485 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विधासनभा में 2 हजार 485 करोड़ 59 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया है. बजट में तहसील, मेडिकल कॉलेज के पदों की स्वीकृति हुई है. चंदूलाल मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण करने और कोरोना से इलाज के लिए 957 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.

बजट से रमन का चेहरा चमका, भुगतान हम कर रहे

उन्होंने कहा कि इससे पहले बजट से अधिक खर्च कर दिया गया था. वर्क आर्डर के बगैर भुगतान कर दिया गया. चेहरा रमन सिंह का चमकाया गया, उसका भी भुगतान हम कर रहे हैं. जितना बजट था उससे ज्यादा खर्च कर दिया गया.

भूमिहीन कृषक मजदूरों के लिए न्याय योजना लांच

CM भूपेश ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूरों के लिए न्याय योजना लांच किया गया है. इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. भूमिहीन कृषि मजदूर के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. मनरेगा में काम करने वाले जिनके पास जमीन नहीं है, केवल मकान है. उनको इस योजना का लाभ मिलेगा. इन परिवारों को हर साल 6 हजार मिलेगा.

मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से छात्रों को मिलेगा फायदा

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से लाभ मिलेगा. जो छात्र पढ़ रहे हैं, उनको इसका लाभ मिलेगा. छात्रों को बना बनाया मेडिकल कॉलेज मिल गया. नया मेडिकल कॉलेज बनाने में 500-600 करोड़ और 5-6 साल लग जाता है. 2016 में शुरू हुए मेडिकल कॉलेज आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं. लेनदारी देनदारी में अधिग्रहण से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पहले साल में ही 150 डॉक्टर मिलेंगे. हर साल डेढ़ सौ डॉक्टर राज्य को मिलेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus