रायपुर- जशपुर के साल्हेकेरा में ट्रांसफार्मर खराबी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बिजली विभाग के डीई को निलंबित कर दिया. निलंबन की यह कार्ऱवाई आज उस वक्त की गई, जब मुख्यमंत्री ई जनदर्शन के जरिए जशपुर जिले के आठ विकासखंडों के लोगों से सीधी बातचीत कर रहे थे.
ई जनदर्शन के दौरान ही साल्हेकेरा की रहने वाली सीताबाई ने मुख्यमंत्री से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कहा कि गांव में ट्रांसफार्मर अक्सर खराब रहता है. इसकी शिकायत करने के बाद भी इसे नहीं सुधारा जाता. बिजली रहती नहीं लेकिन भारी भरकम बिल हर महीने घर पहुंच जाता है. स्थानीय स्तर पर चंदा करके ट्रांसफार्मर बनाया गया था.  मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से सीएसपीडीसीएल के डीई को निलंबित कर दिया.
ई-जनदर्शन के दौरान ही मुख्यमंत्री को गिरांग गांव की ग्रामीण महिला ने अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत की. इस पर डाॅ.रमन सिंह ने आश्वासन दिया कि हम आपके पंचायत के मीटर की रीडिंग कराएंगे. तत्काल इस समस्या को ठीक करेंगे. इस पर चिंता मत कीजिएगा.

80 हजार घरों में छह महीने में पहुंचेगा बिजली- डाॅ.रमन सिंह

ई- जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि-जशपुर को हमने प्राथमिकता से लिया है. जशपुर अकेला जिला है, जहां आज भी 80 हजार घरों में बिजली नहीं पहुंचा है. आने वाले छह महीनों में सभी 80 हजार घरों में बिजली पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि बीपीएल को निशुल्क बिजली दिया जाएगा. जशपुर में शत-प्रतिशत बिजली कनेक्शन लगाने का हमने लक्ष्य रखा है. सीएम ने कहा कि- मैं मानता हूं कि जशपुर सबसे दूर है, सबसे ज्यादा समस्याग्रस्त है. इन तमाम समस्याओं को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते ही बिजली विभाग के सचिव जशपुर जाएंगे. वहां विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बिठाकर जशपुर की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे.

सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा- अब रायपुर आने की जरूरत नहीं, वीडियो कांफ्रेसिंग से ही करेंगे बात

स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूर राजधानी आकर मुलाकात करने वाले जनप्रतनिधियों से सीएम ने कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर अब इतने दूर रायपुर आने की जरूत नहीं है. उन्होंने मनोरा में राज्य महिला आयोग की सदस्य रायमुनि भगत से कहा कि अब मैं आपसे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ही बात कर लिया करूंगा. आप अक्सर छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर रायपुर आती रहती हैं. अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने आज जशपुर जिले के आठ विकासखंडों जशपुर, मनोरा, कुनकुरी, दुलदुला, बागीचा, पत्थलगांव, कांसाबेल और फरसाबहार के अलग-अलग पंचायतों के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निदान किया.  ई-जनदर्शन में विकासखण्ड मुख्यालय जशपुर से जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान, मनोरा में राज्य महिला आयोग की सदस्य रायमुनि भगत, कुनकुरी में विधायक रोहित साय, दुलदुला में राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष भरत साय, बगीचा में विधायक राजशरण भगत और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पत्थलगांव में विधायक शिवशंकर पैकरा, कांसाबेल में जिला पंचायत अध्यक्ष गोमती साय और फरसाबहार में वहां के जनपद पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश भगत  उपस्थित थे.
ई जनदर्शन के दौरान मुख्य सचिव विवेक ढांड, प्रमुख सचिव अमन सिंह, एसीएस सी के खेतान, आर पी मंडल, सुबोध सिंह, सिद्धार्थ कोमल परदेसी समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद थे.