नई दिल्ली। पश्चिम बंगाव चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी ने करारी मात दी है. ममता अपनी सीट भी नहीं बचा पाई. नंदीग्राम सीट के परिणाम सामने आने के बाद टीएमसी समर्थक भड़क गए. समर्थकों ने हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी की है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इस ज्वेलरी शॉप में की छापेमार कार्रवाई, 2200 किलो चांदी और 85 किलो सोना जब्त! 

पश्चिम बंगाल में सरकार किसकी बनेगी यह लगभग तय हो गया है. अब तक सामने आए रुझानों से साफ है कि बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सरकार बनाने जा रही है. लेकिन खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गईं. हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है, लेकिन शुभेंदु ने अपनी जीत कर दिया है. कुछ देर पहले ममता ने भी हार स्वीकार कर ली. इस मसले पर TMC का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मिला.

इसे भी पढ़ें- असम में BJP की जीत: रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, बोले- ‘जहां-जहां किया चुनाव प्रचार, वहां हारी कांग्रेस’ 

इन सबके बीच नंदीग्राम से शुभेंदु की जीत की खबर आने के बाद हल्दिया में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए. टीएमसी समर्थकों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. नाराज लोगों ने बीजेपी नेता शुभेंदु के खिलाफ काउंटिंग सेंटर पर जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी में मदद: न समझे खुद को बेबस और लाचार, मदद के लिए अमित की टीम है तैयार 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack