रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बुधवार रात नारायणपुर नक्सली हमले में घायल हुए जवानों से राजधानी के अस्पताल में मुलाकात की. सीएम रमन कल ही अपने 12 दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे थे. रायपुर लौटकर वे माना विमानतय से सीधे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां नक्सली हमले में घायल हुए 9 जवानों का इलाज चल रहा है. उन्होंने जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. जवानों ने भी सीएम को बताया कि किस तरह से नक्सलियों ने उन पर हमला किया. सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को जवानों के बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

सीएम रमन सिंह ने नक्सली हमले में शहीद हुए 4 जवानों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. शहीदों में डीआरजी के दो उपनिरीक्षक समेत 4 जवान शामिल थे. रमन सिंह ने नक्सली हमले की घोर निंदा की.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि जवान पहली बार धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के उन इलाकों में पहुंचे, जहां इसके पहले कोई नहीं जा सका था. उन्होंने कहा कि सभी जवान बहुत बहादुरी से नक्सलियों के साथ करीब 3 घंटे तक लड़ते रहे. सीएम ने बताया कि हमारे बहादुर जवानों के कारण नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने जवानों की वीरता को सलाम किया. वहीं त्वरित एक्शन लेते हुए 4 घंटों में ही घायल जवानों को इलाज के लिए अबूझमाड़ से रायपुर ले आया गया.

4 जवान शहीद, 9 घायल जवानों का इलाज रायपुर में जारी

गौरतलब है कि कल नारायणपुर के अबूझमाड़ के गुमटेर के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ. यहां गुमटेर-इरपानार के बीच नक्सलियों ने एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया. जिसमें 4 जवान शहीद हो गए. वहीं 9 घायल जवानों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में जारी है.

घायल जवानों के नाम

आरक्षक संजय पटेल, आर रोहित, संतोष दुग्गा, बृजेश कुमार, नंद लकड़ा, रोहित बेसरा, योगेंद्र उइके, गोवर्धन कुंजाम, घसियाराम, जयकरण