वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा कि आज वह सड़कों को लेकर ट्वीट करते हैं, लेकिन उनके शासनकाल में सड़कों का हाल यह था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क, यह समझना भी मुश्किल था.

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान आज जिले के रैंगांव विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर कहे थे. मुख्यमंत्री सतना की रैगांव विधानसभा की प्रतिमा बागरी के समर्थन में नामांकन भरवाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सड़क पर ट्वीट कर रहें है. गांव मोहल्ले की सड़क जरा सी खराब हो जाती है, तो वे ट्वीट करने लगते हैं, उन्हें अपने शासनकाल में सड़कों का हाल क्या था, यह याद नहीं आता.

इसे भी पढ़ें ः MP के संग्राम में ‘अपनों’ ने बढ़ाई सियासी टेंशन, बागी किसका बिगाड़ेंगे खेल

वहीं शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस का समापन करने को कहा था, लेकिन राजनैतिक फायदे के लिए कांग्रेस चलती रही. अब राहुल गांधी महात्मा गांधी की बात को चरितार्थ करने में जुट गए हैं.

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है. भाजपा इस उपचुनाव में विकास और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी तमाम योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः हमारी भी सुनो सरकार: संकट बने आवारा सांड से छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने CM शिवराज से लगाई गुहार, कहा- प्लीज सांड को ले जाइए! देखें VIDEO