कपिल मिश्रा, शिवपुरी। अपने अजब-गजब को लेकर फेमस मध्य प्रदेश एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, शिवपुरी जिले में एक आवारा सांड ने लोगों की नींद हराम कर दी है. सांड के आतंक ने न तो लोग खा पा रहे हैं और न ही चैन की नींद सो पा रहे हैं.

मामला जिले के कोलारस कस्बे का है. जहां एक आवारा सांड संकट का सबब बन चुका है. हालात यह हैं कि न तो नगर पंचायत कोलारस इससे लोगों को निजात दिलवा पा रही है और न ही यह खुद सांड को भगा पा रहे हैं. कस्बे के लोगों ने अंततः परेशान होकर सांड से निजात पाने के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन लगाकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें आवारा सांड से निजात दिलाई जाए.

इसे भी पढ़ेः विकास के दावे को मुंह चिढ़ाती ये तस्वीरः इस गांव में आने के लिए नहीं है सड़क, गर्भवती को 8 किमी पैदल चलकर ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

सांड की स्थिति यह हो गई है कि अब यह कभी भी किसी भी व्यक्ति के घर और दुकान में घुस जाता है और आतंक मचाते हुए उनका नुकसान कर देता है. लोग अगर इसे भगाने का प्रयास करते हैं तो उन पर हमला कर देता है. साथ ही सांड कभी भी किसी को घायल भी कर देता है.

आवारा सांड की इससे पहले नगरपालिका में रहवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन नगरपालिका का इस आवारा सांड पर कोई जोर नहीं चला. ऐसे में अब रहवासियों ने परेशान होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं इस सांड से छुटकारा पाने के लिए एक नहीं बल्कि 3-3 शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में महिला का चीरहरणः जादू-टोना करने के शक में महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई, रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों का नहीं पसीजा दिल

सीएम हेल्पलाइन 181 में दर्ज तीनों शिकायतों में नगर पंचायत को जल्द ही आवारा सांड को नगर से निकालने के लिए कोई सख्त कदम उठाने का आग्रह किया गया है. साथ ही शिकायत में यह भी दर्ज कराया गया है कि अगर इस आवारा सांड को अगर कस्बे से बाहर नहीं किया गया तो हालात गंभीर हो सकती है.

मामले में नगर पंचायत सीएमओ महेश चंद्र जाटव ने कहा कि आवारा सांड को लेकर कस्बे के लोगों ने तीन 181 लगाई हुई हैं. हम भी सांड को दो बार बाहर छुड़वा चुके हैं, लेकिन वह लौट कर वापस कस्बे में आ गया. हम जल्द ही उसे कहीं बहुत दूर छुड़वाने की व्यवस्था करते हैं.

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह ने MP की खराब सड़कों को लेकर सीएम पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- मामू कुछ कहोगे?, भाजपा ने भी किया पलटवार