शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर सभी भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वैक्सीन लगवाने के लिए सभी से अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सही अर्थों में अगर देश का सशक्तिकरण करना है, तो बहनों का सशक्तिकरण आवश्यक है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी प्रिय बहनों, भाई को राखी बांधने जाओ तो उससे पूछ लेना कि उसने वैक्सीन लगवाई या नहीं. अगर टीका ना लगा हो तो वचन ले लेना कि भैया तुम भी टीका लगवाओ और पूरे परिवार को भी टीका लगवाओ. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कोविड से इसलिए रक्षाबंधन के साथ सुरक्षा का बंधन टीके के साथ टीका लगवाना सुनिश्चित करें, इसलिए सरकार प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढे़ं : CISF की आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवराज सिंह ने चौहान ने कहा कि मेरी बहना तुमने अगर अब तक टीका न लगवाया हो अगर अब तक वैक्सीन ना लगवाई हो तो, तुरंत टीका लगवाना 25 और 26 अगस्त को हम व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 25 को पहले और दूसरे डोज दोनों लगेंगे और 26 को केवल दूसरा डोज लगाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं : बाबा महाकाल को बांधी गई सबसे पहले राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगा भोग, देखें विशेष भस्म आरती LIVE

वहीं मुख्यंत्री शिवराज सिंह ने इस मौके पर बताया कि पीड़ित और प्रताड़ित बहन की थाने में ठीक से सुनवाई हो इसलिए हर जिले में महिला पुलिस थाने की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य था कि किसी बहन और बेटी के साथ कोई गलत हरकत करे तो, दुष्कर्मी को सीधे फांसी की सजा का प्रावधान किया गया. डर, भय देकर, नाम बदलकर, धोखा देकर विवाह करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमने धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू किया. सीएम ने बताया कि गुमशुदा बेटियों को सही सलामत घर लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं : खराब सड़कों को लेकर CM की नाराजगी का असर, नगर निगम ने सुधार के लिए निकाला टेंडर

मुख्यमंत्री ने बताया कि महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की जा रही है. बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल 1% होगा, ऐसी व्यवस्था हमने की है. मुझे खुशी है कि रजिस्ट्री शुल्क 1% करने के कारण बहनों के पक्ष में 10% रजिस्ट्री ज़्यादा हुई है..हमने तय किया है कि कॉलेज में बेटियाँ प्रवेश करेंगी, तो लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त रु. 20,000 की राशि प्रदान करेंगे. मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूँ कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा. उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएँ भी की जाएंगी.

इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण