सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनावों के बीच खाद की भारी किल्लत की वजह से एक किसान की आत्महत्या के मामले से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खाद की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैंने फिर से खाद की उपलब्धता की समीक्षा की है। कल मैंने किसान भाइयों को कहा था कि 31 अक्टूबर तक खाद की 31 रेक आएंगी, लेकिन अब 32 रेक आ रही है। किसान भाई आश्वस्त रहें, हम पूरी ताकत से खाद की व्यवस्था में लगे हैं भारत सरकार का लगातार सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैंने कड़े निर्देश दिए हैं कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। चिंता करने की जरूरत नहीं है, धैर्य रखें।