लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा की सौगात दी. लखनऊ लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया. इस योजना से करीब 22 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. राज्य कर्मचारियों के अलावा, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को मिलाकर करीब 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के अलावा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह और बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के शुभारंभ के साथ ही वर्षों पुरानी कर्मचारियों की मांग पूरी कर दी गई है. पहले सेवारत और पेंशनर्स अपना उपचार नहीं करा पाते थे. ऐसे में बीमारी बढ़ जाती थी, लेकिन सरकार ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आयुष्मान का विस्तार शुरू किया. प्रदेश के अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी योजना से जोड़ा. अब कर्मचारी भी योजना से जुड़ गए हैं.

इसे भी पढ़ें – UP News : दिनेश खटीक के इस्तीफे का योगी सरकार पर असर, स्वतंत्र देव ने बुलाई आपात बैठक, शाह से मिलेंगे जितिन प्रसाद

सीएम योगी ने कहा कि अब सरकारी और आयुष्मान में पंजीकृत लोगों को प्राइवेट अस्पताल में  निशुल्क उपचार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है जिसने यह सुविधा शुरू की है. कर्मचारियों को सरकार परिवार मानती है. सरकार कर्मचारी की चिंता करती है. कर्मचारी सामान्य व्यक्ति की चिंता करें. ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो. प्रदेश संयुक्त प्रयास से ही खुशहाल होगा.