छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली (Hareli tihar 2022) के अवसर पर NEWS 24 MP/CG और LALLURAM.COM की ओर से 28 जुलाई को दुर्ग जिला अंतर्गत विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत करसा में ‘कृषि सम्मेलन 2022’ कार्यक्रम के तहत ‘गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता’ (gedi daud competition) का आयोजन किया जा रहा है.

ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे. साथ ही वन मंत्री मोहम्मद अकबर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे.

तीन वर्गों में होगी प्रतियोगिता

गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता (gedi daud competition) का आयोजन तीन अलग-अलग वर्गों के लिए किया जा रहा है. पहले वर्ग में आठवीं कक्षा से नीचे पढ़ने वाले स्कूली बच्चे शामिल होंगे. दूसरे वर्ग में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चे शामिल होंगे. वहीं तीसरे वर्ग में स्कूली बच्चों के अलावा आम लोग शामिल हो सकेंगे.

ये होगी पुरस्कार की राशि

प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को न्यूज 24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. प्रतियोगिता के तहत-

  • पहला इनाम – 11000 रुपये
  • दूसरा इनाम – 5100 रुपये
  • तीसरा इनाम 2100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आप 91091 21417 पर कॉल कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें : Hareli Tihar 2022: हरेली तिहार में कृषि सम्मेलन का आयोजन, CM बघेल और कृषि मंत्री समेत कई नेता रहेंगे मौजूद