शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर से कोरोना वायरस बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भोपाल से बड़ी खबर है. कलेक्टर अविनाश लवानिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. निकाय चुनाव में कलेक्टर के साथ रहे सभी अधिकारियों को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. करीब 2 दर्जन अधिकारी कलेक्टर के संपर्क में रहे हैं. बैरसिया नगर पालिका चुनाव मतगणना में कलेक्टर मुस्तैद रहे थे.

एमपी के स्वास्थ्य आयुक्त पर लगा 50 हजार का जुर्माना: हाईकोर्ट ने राशि वेतन से वसूलने के दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला ?

भोपाल कलेक्‍टर अविनाश लवानिया ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है. कलेक्‍टर लवानिया ने कहा कि स्वास्थ्य गड़बड़ लग रहा था. हेल्थ चेकअप के साथ कोरोना जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वजह से मैंने स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है. मैं अपील करता हूँ कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवा लें और समय पर दवाइयां ले लें.

‘मामा’ के खिलौनों पर सेंध: CM शिवराज के आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजे थे खिलौने, चुरा ले गए चोर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश में बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमण दर 2.84 फीसदी है. प्रदेश में 216 कोरोना मरीज मिले हैं.जिसमें से 90 मरीज इंदौर और 47 भोपाल में मिले हैं. यानी कुल मरीजों में 77% इन दोनों जिलों के है. दोनों जगह ज्यादा मरीज मिलने की वजह यह भी है कि यहां रोज 500 से ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus