शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़कों पर उतरकर जन सहयोग से खिलौने जुटाए थे. अब उन्हीं खिलौनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. सीएम के नेक इरादों पर पानी फेर दिया है. राजधानी भोपाल के बैरागढ़ सब्जी मंडी स्थित आंगनबाड़ी से खिलौने चोरी हो गए हैं. अज्ञात चोरो खिलौने, पंखे और बर्तन ले उड़े हैं. इस चोरी की शिकायत बैरागढ़ थाने में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंदौर गौरव दिवस: इंदौरवासियों ने खिलौनों के साथ दिए 8 करोड़ 50 लाख के चेक, कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर और श्रेया घोषाल ने बांधा समा, CM शिवराज ने भी गाया गीत

एमपी में चोरी बच्चों का हक भी मार रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़े जतन के साथ खिलौने इकठ्ठा किए थे. जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाया गया था. जिससे बच्चे उन खिलौनों से खेल सकें, लेकिन चोरों को जरा सी भी तरस नहीं आई है. बैरागढ़ सब्जी मंडी आंगनवाड़ी केंद्र में बीती रात धावा बोल दिया. दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे खिलौने, पंखे और बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया.

हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली: CM शिवराज ने यूथ महापंचायत के लिए बाइकर्स ग्रुप को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण के महाअभियान का किया शुभारंभ

घटना की जानकारी बैरागढ़ पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची, जहां मामले की जांच कर रही है. आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और कार्यकर्ता से पूछताछ कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल सकती है. सीएम के इस अभियान पर बुरी नजर डालने वाले आरोपियों को पुलिस जल्द ही ढूंढ निकालेगी. लेकिन इस तरह से चोरी की वारदातों से पुलिस पर भी सवाल उठना लाजमी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus