गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन दिवसीय गोरखपुर के दौर पर हैं. इस हफ्ते उनका गोरखपुर का यह तीसरा दौरा है, लेकिन आज का दिन गोरखपुर के लिए बेहद खास है. सीएम आज कई कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी बीच महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थाप​क सप्ताह समारोह में सीएम योगी ने सभा को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- हमारे परिवार के घरों की निगरानी ड्रोन हो रही है

कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया मुख्य आतिथि कि रुप में हैं. साथ ही 12 हज़ार विद्यार्थी और हज़ारों शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि एक सन्यासी कभी भी नकारात्मक नहीं रहता, देश में देशभक्त नागरिकों की एक फौज खड़ी होगी, जीवन में अनुशासन का होना बेदह जरूरी है.

इसे भी पढे़ं- सपा नेता रामगोपाल यादव का BJP पर आरोप, कहा- सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहती है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना अनुशासन आप लक्ष्य नहीं पा सकते हैं. अनुशासनहीन व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना बेहद जरुरी है. साथ ही ये भी कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ी है. महाराणा प्रताप का लक्ष्य था देश स्वतंत्र हो और स्वतंत्र भारत में राष्ट्र भक्त नागरिकों की एक फौज खड़ी हो. राष्ट्र भक्त नागरिक ही अपने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- UP By Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा झूठ-फरेब से वोट लेना चाहती

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक