राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम हर महीने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिनांक 25 एवं 26 अगस्त, 2021 को कोविड वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जाएगा। टीका, कोविड का सबसे असरदार सुरक्षा कवच है। अत: इस महा-अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और टीकाकरण अवश्य करायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना में प्रदेश के 30 जिलों में आबादी सर्वे का कार्य प्रचलित है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिस भूमि पर मकान बने हैं, उस पर स्वामित्व संबंधित लोगों को दिया जा रहा है। एक हजार 826 गाँवों के करीब पौने तीन लाख से ज्यादा हितग्राहियों के अधिकार अभिलेख तैयार हो गए हैं।

किसानों के हितों की चिंता करते हुए सरकार द्वारा ग्रीष्षकालीन मूँग और उड़द की खरीदी का निर्णय लेकर 84 हजार से अधिक कृषकों से अब तक 1 लाख 52 हजार मीट्रिक टन मूँग एवं उड़द की 1 हजार 71 करोड़ रुपए की खरीदी की जा चुकी है। इस साल 17.94 लाख किसानों से लगभग 130 लाख मीट्रिक टन गेहूँ, चना एवं मसूर का उपार्जन कर लगभग 26 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया गया है। धान उत्पादक लगभग 6 लाख किसानों से 37 लाख 26 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन कर 7 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के क्लस्टर आधारित विस्तार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश में फर्नीचर, खिलौना, टेक्सटाईल, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, नमकीन, इंजीनियरिंग आदि विभिन क्षेत्रों में 13 क्लस्टर विकसित किए जायेंगे। पिछले 16 माह में हमने 1 लाख 15 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों को लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपए बैंक लोन के रूप में उपलब्ध कराये हैं, जिससे वे अपनी आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ा सकें।

पुलिस कर्मियों को मिला राष्ट्रपति पदक

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पुलिस अफसरों को प्रसिडेंट मेडल से सम्मानित किया। सराहनीय सेवा के लिए मप्र पुलिस के 35 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, जेल विभाग के 11 अफसर और जवानों को सराहनीय सेवा राष्ट्रपति पदक और 9 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, होमगार्ड के 4 सैनिकों को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया।

भाषण के दौरान दो पुलिस कर्मी बेहोश

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के दौरान परेड में शामिल महिला पुलिस कर्मी सहित दो की तबियत खराब हो गई। महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई जिसे स्ट्रेचर से परिसर में बने स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया वहीं एक और पुलिस कर्मी को खड़े-खड़े चक्कर आ गया, उसे भी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।