नेहा केशरवानी, रायपुर. बस्तर मिशन पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, शायद वह सड़क मार्ग से दौरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. अब बुजुर्ग व्यक्ति को आप ऐसे दौड़ाएंगे तो कैसे होगा.

सीएम बघेल ने कहा, पुरंदेश्वरी देवी जी चली गई, जामवाल जी थक गए, अब एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाए हैं. यहां तो बीजेपी साढ़े 4 साल में घर से नहीं निकली. आपस में उलझे रहे ओम माथुर जी को ही कमान संभालनी पड़ रही है.

बीजेपी के 65 प्लस के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन को मजबूत करना होगा, आगे देखते जाइए आपको पता चल जाएगा. कांग्रेस के आरोप प्रभारी ओम माथुर हवाई यात्रा कर रहे कोई फायदा नहीं होगा, इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ओम माथुर के दौरे से कांग्रेस घबरा गई है इसलिए ऐसे बयान दे रही है.

साव ने कहा, माथुर जी अनुभवी राजनेता हैं. कई राज्यों में पार्टी को उन्होंने सफलता दिलाई है. लगातार छत्तीसगढ़ में प्रवास हो रहा है. उनके प्रवास से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. 2023 में हमारी सरकार बनेगी.