कलेक्टर ने एक नया फरमान जारी किया है. गौशाला में गायों की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने यह फरमान दिया है. दरअसल कुछ समय पहले ही ठंड की वजह से छह गायों की मौत हो गई थी. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने ये फैसला लिया है.
इस नए फरमान के मुताबिक बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए इच्छुक लोगों को 10 कंबल गौशाला में दान करने होंगे. ये फरमान ग्वालियर के कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शनिवार को जारी किया.
आमिर खान की बेटी इरा खान ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फिर आ गई सुर्खियों में
उन्होने लाल टिपारा और गोला का मंदिर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. उसके बाद ये फैसला लिया है. निरीक्षण के दौरान गायों की स्थिति को देखकर उन्होंने ग्वालियर जिले में बंदूक का लाइसेंस लेने के इच्छुक लोगों के लिए एक शर्त रखी गई है. जानकारी के अनुसार कलेक्टर चौधरी ने छह महीने पहले भी एक आदेश दिया था कि बंदूक का लाइसेंस लेने वालों को 10 पौधे लगाने होंगे और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के साथ पौधों के फोटो के साथ आवेदन भी देना होगा. कलेक्टर ने इस अवधि में बंदूकों के करीब 147 लाइसेंस जारी किए और इस दौरान करीब 1700 पौधे भी लगाए गए थे.