हेमंत शर्मा,रायपुर। नान घोटाले में शिवशंकर भट्ट के खुलासे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और तत्कालीन रमन सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. इसी मामले में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी और प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन की ने प्रेस कांफ्रेंस ली. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पांच वर्षों से लगातार कांग्रेस ने नान घोटाले की लड़ाई लड़ी थी. शुक्रवार को घोटाले को लेकर शिवशंकर भट्ट का शपथ देकर बयान सामने आया है. भट्ट दबाव में चुप थे. अब रमन सिंह के घोटाले सच सामने आ रहा है. इससे साबित हुआ है कि नान में सीएम साहब और सीएम मैडम को पैसा जाता था. रमन सिंह की सफाई पर अब कोई भरोसा नहीं कर रहा है. भाजपा के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ. जिसकी कांग्रेस सरकार ने जांच आगे बढ़ाई.

उन्होंने कहा कि नान के दफ्तर में एसीबी ने छापा मारा था. उस समय जब्त डायरी में पता चला था कि सीएम सर और सीएम मैडम के पास पैसा जाता था. शिवशंकर ने शपथ पत्र देकर बयान दिया है इससे घोटाले की भयावहता को दर्शाता है. भट्ट के बयान के बाद यह लगता है घोटाला 36 हजार करोड़ से ज्यादा का है. भट्ट के बयान से स्पष्ठ है कि डायरी में लिखा सीएम का नाम रमन सिंह ही है. रमन सिंह ने जो प्रतिक्रिया दी है यह पूरी तरह से हास्यास्पद है. सच को बाहर आने से भाजपा ने रोक रखा था. भाजपा के भय का अंत हुआ है. इसलिए सच सामने आ रहा है. रमन सिंह इसलिए भयभीत है कि इस मामलों के बाद कोई और खुलासा न हो. भट्ट की अभियोजन की अनुमति 2006 में मांगी थी. एसीबी को अभियोजन की अनुमति नहीं दी गई और उसको नान के महत्वपूर्ण पद पर बैठाया गया. नान जैसी जगह पर उनको क्या इसलिए रखा गया कि वो भाजपा नेताओं के घर में पैसा पहुंचाया करते थे. आज उन्होंने सच बोला है तो वो शिवशंकर भट्ट को रमन सिंह निशाने पर ले रहे है.

कल दोनों पूर्व सीएम का दहन करेंगे पुतला

प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि पूर्व सीएम रमन के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ. इस मामले को जोर-शोर से हमारी पार्टी ने उठाया था. अंतागढ़ में मंतूराम और नान में शिवशंकर भट्ट के बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और डॉ. रमन सिंह का 15 सितंबर को प्रदेश भर में पुतला जलाया जाएगा. कांग्रेस कल आंदोलन करते हुए 12 बजे प्रदेश के सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालय में पुतला दहन करेगी.