सुधीर दंडोतिया। भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में होने वाले मतगणना के पहले कांग्रेस सतर्कता से काम कर रही है। एक-एक वोट को लेकर गणित बैठाया जा रहा है। पार्टी ने कई जगहों पर मतदान के दौरान गड़बड़ी की बात कही थी। वहीं अब कर्मचारियों को वोट न देने के मामले को लेकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची है। पार्टी का कहना है कि कर्मचारियों की अचानक ड्यूटी लगाने की वजह से वोट नहीं डाल पाए। 

माननीयों ने दिखाई दरियादिलीः 46 दिन में खर्च किए 256.62 करोड़, नए विधायकों को करना पड़ेगा नए वित्तीय वर्ष का इंतजार

कांग्रेस का कहना है कि अचानक कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई थी जिस वजह से वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इसकी शिकायत लेकर आज निर्वाचन आयोग पहुंचा। उन्होंने कर्मचारियों को मतपत्र न देने की शिकायत करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग को इसे दंड के रूप में लेना चाहिए। 

पुरानी प्रेमिका पर आया दिल: शादीशुदा गर्लफ्रेंड से पहुंचा था मिलने, हो गई फायरिंग

कांग्रेस ने कलेक्टर पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी समझ गई थी कि कर्मचारी कांग्रेस के साथ हैं इसलिए उन्हें वोट नहीं करने दिया। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का वादा किया है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार शासकीय कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिलेगा। इसलिए डाक मतपत्रों की सुरक्षा और गड़बड़ी की आशंका से कांग्रेस परेशान हैं। जीत-हार में नजदीकी मामला होने पर डाक मतपत्रों की भूमिका बढ़ जाती है।

Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus