नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के चेहरे पर लोगों के बीच जाएगी. यह बात पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने पत्रकारों से चर्चा में कही.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी जारी है. यही नहीं अनेक मंत्रियों और विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटाए जाने की मांग को लेकर हरीश रावत से मुलाकात की है, इसके बाद दिल्ली में आलाकमान तक मिलने पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर ने दी सौगात, रेहड़ी-फड़ी वालों को नहीं देना होगा यूजर्स चार्ज 

हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कहने के साथ इस तथ्य से भी इंकार नहीं किया कि राज्य इकाई में संगठनात्मक बदलाव के बाद कुछ मुद्दे पैदा हुए हैं.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक