सदफ हामिद, भोपाल। भोपाल के बैरसिया में बीजेपी नेत्री की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ( Congress MLA Arif Masood) आज धरना देंगे। मसूद के धरने पर बीजेपी ने हमला बोला है। मंत्री विश्वास सारंग ( Minister Vishwas Sarang) ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद धरने पर निशाना साधते हुए कहा कि घड़ियाली आंसू से काम नहीं चलेगा। मसूद को पहले गौ मांस खाने वाले कांग्रेस नेताओं की निंदा करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ेः भोपाल का भी बदलेगा नाम: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- भोपाल का नाम भोजपाल के नाम पर रखा जाए, कांग्रेस को बताया गुलामी की मानसिकता से ग्रसित 

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की कथनी कुछ और करनी कुछ और है। अच्छी बात है आरिफ मसूद गौ संवर्धन गौ रक्षा की बात कर रहे हैं। लेकिन वह धरने और बयान तक सीमित ना रहे। वह उन लोगों के खिलाफ भी बातें करें, जो कि गोवंश अत्याचार करने में शामिल रहते हैं। कांग्रेस के नेताओं की भी निंदा करें, जिन्होंने सरेआम गौ मांस खाने का अपराध किया था। मंत्री सारंग ने कहा कि घड़ियाली आंसू से काम नहीं चलेगा।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं मसूद 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) भी आरिफ मसूद पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस  गाय को लेकर सियासत ना करें। आरिफ मसूद गायों पर नौटंकी करना बंद करे। आरिफ मसूद आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। आरिफ मसूद खुद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।

इसे भी पढे़ः MP में यहां खड़ी बसों में अचानक लग रही आग, 3 दिन में तीसरी बार लगी आग, सभी मामलों में पुलिस खाली हाथ, इधर रहस्यमयी घटना से सहमे लोग

800 गायों के शव को दफनाने का लगाया है आरोप 

शुक्रवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood)  ने गायों की मौत को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि गायों के शव को JCB से उठाकर दफनाया गया, लेकिन BJP के नेता खमोश रहे थे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-  करीब 800 गायों के शव को JCB से उठाकर दफनाया गया लेकिन BJP के नेता रहे खमोश, बैरसिया गोशाल संचालक पर होनी चाहिए NSA की कार्रवाई।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने FIR निरस्त करने का आदेश दिया 

भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों गायें मृत मिली थी 

बता दें कि राजधानी भोपाल जिले के बैरसिया में स्थित भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गायें मृत मिली थी। गौशाला में गायों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। बैरसिया गौवंश घटना पर हिन्दू संगठनों के बाद अब अल्पसंख्यक समाज ने अपना विरोध जताया है, कांग्रेस विधायक और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर आरिफ मसूद ने सरकार से गौशाला संचालक का मकान गिराने ओर NSA लगाने की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus