दीपक कौरव, नरसिंहपुर। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर दिए विवादित बयान के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच वाक् युद्ध जारी है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गोटेगांव से कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति (Congress MLA NP Prajapati) ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए चाय वाले की छोटी सोच करार दिया था। मामले में भाजपा ने भी पलटवार किया है। नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने सोच समझ कर बोलने की नसीहत दे डाली।
इसे भी पढ़ेः अनोखी प्रेम कहानीः पत्नी के लिए बनवा दिया ताजमहल की तरह दिखने वाला घर, खुबसूरती ऐसी कि आप भी कहेंगे- वाह क्या ताज है
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गोटेगांव से कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए चाय वाले की छोटी सोच करार दिया था। मामले में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने सीधे शब्दों में विधायक एनपी प्रजापति को चेतावनी देते हुए कहा की संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ वह सोच समझ कर बोलें। संवैधानिक पद की मर्यादा बनाए रखना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व है।
इसे भी पढ़ेः घूस लेने का लाइव वीडियो: जांच के नाम पर पीड़ित महिला से 5 हजार रुपए रिश्वत लेने वाला ASI सस्पेंड, टीआई भी लाइन हाजिर
नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने गोटेगांव विधायक एमपी प्रजापति को ओछी मानसिकता वाला व्यक्ति करार देते हुए कहा कि जिसकी सोच जैसी होती है वह वैसा ही आचरण करता है। यहां तक कि उन्होंने उनकी जातीय प्रमाणिकता पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि नरसिंहपुर में प्रजापति समाज एससी में नहीं आती लेकिन वह गलत तरीके से उसका लाभ ले रहे हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के विवादित बयान से पूरे प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक हलचल बढ़ती नजर आ रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक