सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam) के आलोट (Alote) में हुए बहुचर्चित खाद लूटकांड मामले में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) को जमानत (Bail) मिल गई है। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने मनोज चावला (Manoj Chawla) को जमानत दे दी है। वे इंदौर (Indore) की जेल में बंद थे।

बता दें कि 10 नवंबर 2022 को आलोट में खाद लूटने का मामला सामने आया था। सोसायटी से किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा था। सूचना पर आलोट विधायक मनोज चावला (Manoj Chawla) मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोदाम का शटर उठाकर किसानों को यूरिया खाद ले जाने कह दिया। जिसके बाद किसानों ने पूरी खाद लूट ली। इस मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करते हुए विधायक मनोज चावला और अन्य कांग्रेस नेताओं पर लूट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था।

रतलाम खाद लूटकांड के फरियादी ने लगाई फांसी: खाद गोदाम में लटका मिला शव, विधायक मनोज चावला के खिलाफ की थी रिपोर्ट

पुलिस ने एफआईआर होने के बाद कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन (Yogendra Singh Jadon) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था। विशेष जनप्रतिनिधि न्यायालय ने जादौन को जेल भेज दिया था। विधायक चावला को गिरफ्तार करने के लिए आलोट, इंदौर, उज्जैन सहित कई स्थानों पर तलाश की थी, लेकिन पुलिस दो माह तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

खाद लूटकांड: कांग्रेस विधायक मनोज चावला को कोर्ट ने भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर

इधर विधायक मनोज ने विशेष जनप्रतिनिधि न्यायालय में हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जो खारिज कर दी गई थी। इसके बाद आठ जनवरी 2023 को मनोज चावला ने विशेष जनप्रतिनिधि न्यायालय इंदौर में सरेंडर (Surrender) किया था। जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया था।

खाद लूटकांड के फरियादी ने लगाई फांसी

वहीं चार दिन पहले विधायक और अन्य के खिलाफ शासन के प्रतिनिधि के रूप में फरियादी बनकर FIR दर्ज कराने वाले मध्य प्रदेश विपणन संघ के गोदाम संचालक (मैनेजर) भगतराम येदु निवासी रायपुर (Raipur, Chhattisgarh) सात फरवरी की सुबह अपने गोदाम में फांसी पर लटका मिला था। उसके फांसी के फंदे पर लटकने का कारण अभी पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus