हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पूर्व में पीड़ित महिला ने करण मोरवाल के खिलाफ 376 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा, लेकिन जमानत पर बाहर आ गया था. जेल से रिहा होने के लिए एंटी रोड पुलिस में अग्रिम जमानत के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया था. अब पुलिस ने फरार विधायक के बेटे 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है.

MP में फिर बढ़ने लगा कोरोना: 21 नए मरीज के साथ एक्टिव केस की संख्या 70 पहुंची, सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, टेस्टिंग बढ़ाने दिए निर्देश

दरअसल विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल ने अग्रिम जमानत के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाया था. बड़नगर के शासकीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट था. सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किया था. पुलिस जांच में अग्रिम जमानत के लिए लगाए गए दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे. जिला कोर्ट एमजी रोड थाना के अंतर्गत आने के दौरान करण मोरवाल पर 420 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

MP में ठेले पर स्वास्थ्य व्यवस्था: हादसे में घायल मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर लिटाकर पहुंचाया गया अस्पताल, VIDEO वायरल

थाना प्रभारी डीवीएस नागर ने बताया कि बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर 376 के बाद 420, 67, 68 का अपराध एमजी रोड थाने पर दर्ज किया गया था. जिसमें दो आरोपी करण मोरवाल और डॉक्टर देवेंद्र स्वामी दोनों लंबे समय से फरार चल रहे हैं. जिन पर पूर्व में डीसीपी ने 500 रुपये का इनाम घोषित किया था. आज डीसीपी धमेंद्र सिंह भदोरिया ने इनाम की राशि बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया है. इसी के साथ ही आने वाले दिनों में करण मोरवाल के बडनगर के मकान की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए मोरवाल के मकान पर नोटिस चस्पा किया जा चुका है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus