मुंबई। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन हो गया है. 46 वर्षीय राजीव सातव की कोरोना रिपोर्ट 22 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे.

उनकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. आखिरकार राजीव सातव कोरोना से जंग हार गए.

राहुल गांधी ने राजीव सातव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि ‘मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है. वह विशाल क्षमता वाले नेता थे, जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप दिया. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार.’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, “निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज…राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेतत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी. अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो!!”

2020 में पहुंचे थे राज्यसभा

राजीव सातव महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता थे. उन्हें राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता था. वो विधायक से लेकर लोकसभा और राज्यसभा के सांसद तक रह चुके थे. राजीव 2008 से 2010 तक महाराष्ट्र युवा कांग्रेस और 2010 से 2014 तक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके थे. राजीव पहली बार 2009 से 2014 तक महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे. 2014 में हिंगोली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीते. उसके बाद अप्रैल 2020 में उन्हें राज्यसभा सांसद चुना गया था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material