रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले कथित सेक्स सीडी कांड मामले में संदिग्ध रहे रिंकू खनूजा की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत के बाद सियासत जारी है. रिंकू खनूजा की कथित आत्महत्या मामले पर शंका जताते हुए कांग्रेस ने फाॅरेंसिक एक्सपर्ट सुनंदा ढेंगे के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. फाॅरेंसिक एक्सपर्ट सुनंदा ढेंगे ने कहा कि- प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या नहीं लग रहा है. बल्कि जो साक्ष्य नजर आ रहे हैं, उससे यह हत्या प्रतीत होता है. हालांकि कई मुद्दों पर अभी विश्लेषण किया जाना बाकी है.

सुनंदा ढेंगे ने तमाम पहलूओं पर निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- घटनास्थल के हालात और रिंकू खनूजा की मौत के बाद जारी की गई तस्वीरों को देखकर लगता है कि यह आत्महत्या नहीं हो सकता. ढेंगे ने कहा कि रिंकू की मौत या कथित आत्महत्या के बाद पुलिस को जिन बिंदुओं पर जांच की जानी चाहिए थी, उन बिंदुओं पर जांच नहीं की गई.  रिंकू खनूजा की मौत के बाद से लगातार कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है. साथ ही मांग की है कि कथित सेक्स सीडी कांड मामले में चल रही जांच के साथ-साथ खनूजा की मौत के मामले की भी जांच कराई जाए.

रिंकू खनूजा की मां रही मौके पर मौजूद

फाॅरेसिंग एक्सपर्ट सुनंदा ढेंगे के साथ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, मो.अकबर, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, डाॅ.राकेश गुप्ता, रमेश वर्ल्यानी, शैलेष नितिन त्रिवेदी समेत तमाम कांग्रेस नेता घटनास्थल पर मौजूद थे. इस दौरान रिंकू खनूजा की मां भी घटनास्थल पर लाई गई थी. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तमाम कांग्रेसी नेता खनूजा की मां के साथ उनके घर गए, जहां घटना के संदर्भ में घंटों तक चर्चा होती रही.

 

 

बता दें कि बीते पांच जून को कारोबारी रिंकू खनूजा की रायपुर स्थित कार्यालय में फांसी पर लटकी लाश मिली थी. इसके बाद परिवार वालों ने सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके अलावा रिंकू की हत्या की आशंका भी जताई थी. फिर छह जून को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  रिंकू की मौत को आत्महत्या ही करार दिया था. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से सीबीआई उससे कड़ी पूछताछ कर रही थी. रिंकू खनूजा ने गोवर्धन चौक स्थित अर्जुन आॅटोमोबाइल की दुकान की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

 

देखिए तस्वीरें…