सुकमा. दंतेवाड़ा नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. खड़गे ने मंत्री कवासी लखमा से दंतेवाड़ा हमले की जानकारी भी ली. मंत्री कवासी लखमा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की ओर से ऑब्जर्वर बनाए गए हैं, जहां कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे घटना की जानकारी ली.
देखें वीडियो –
आपको बता दें कि आज दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं. इलाके में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरे वाहन को उडा दिया.
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने सीएम जाएंगे दंतेवाड़ा
नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक ली और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने कल दंतेवाड़ा जाएंगे. इस आपातकालीन बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव उपस्थित रहे.
ये डीआरजी जवान हुए शहीद
नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक