कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धान उठाव नहीं होने से नाराज 90 सहकारी समिति के प्रबंधक समेत 400 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है. इस पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजकुमार तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कवर्धा जिला अंतर्गत कुल 49 लाख मिट्रिक टन की खरीदी की गई. जिसमें लगभग 90 प्रतिशत धान का उठाव शासन के नियमों के तहत किया जा चुका है. शेष बचे धानों का परिवहन अनवरत जारी है, जो कि जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि धान खरीदी से लेकर उठाव तक के बीच के रख-रखाव किया गया. इस संबंध में जिले के प्रत्येक खरीदी केन्द्र चबूतरों का निर्माण, बारिश और धूप से बचने के लिए पूर्ण व्यवस्था समिति ने की है. जिले के किसी भी समिति में बड़ी नुकसान की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

समिति प्रबंधक और व्रिकेताओं की तरफ से दी गई इस्तीफे की पेशकश किसी गलतफहमी या विरोधी दल के उकसावे का परिणाम हो सकता है. मंत्री अकबर ने जिलाधीश कवर्धा, खाद्य विभाग को धान उठाव परिवहन और मिलिंग के लिए आवश्यक जानकारी और निर्देश प्राप्त कर इस कार्य को सुचारू रूप संचालित कर रहे है. भाजपा ने धान की किसान हितैषी सरकार को कर्मचारी विरोधी बताकर विधवा विलाप कर रही है. छग सरकार की मंशा किसान और कर्मचारी के साथ-साथ सभी वर्ग के निरंतर बढ़ोत्तरी को लेकर स्पष्ट निति है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material