लखनऊ. नगर निकाय का चुनावी शंखनाद हो चुका है. इस बार प्रदेश में चुनाव दो चरणों में होंगे. प्रथम चरण के मतदान के लिए 11 अप्रैल मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने 95 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी शुरू करेंगे जय भारत सत्याग्रह यात्रा, कर्नाटक के कोलार से होगा शुभारंभ…

15 पार्षद प्रत्याशियों की सूची पहले हो जारी चुकी है. कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. लखनऊ के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की.

इसे भी पढ़ें: रेलवे यार्ड में अकेले व्यक्ति का मोबाइल व नकदी छीनकर फरार हुए दो अज्ञात लुटेरों को आरपीएफ गोंदिया ने किया गिरफ्तार

इसी कड़ी में आज यानि शनिवार को कांग्रेस ने भी 15 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 95 पार्षद प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने का 17 अप्रैल तक चलेगा. पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में 4 मई को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-