नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों सरकारों पर पुलिस का दुरुपयोग कर बदले और प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह पहले ही स्पष्ट हो गया था जब पंजाब पुलिस ने दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा और गाजियाबाद में कवि डॉ कुमार विश्वास के दरवाजे पर दस्तक दी थी और भाजपा शासित असम सरकार ने गुजरात के विधायक दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को राजनीतिक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में तानाशाह सरकारें अपना आधिपत्य और प्रशासनिक ताकत का बदले की भावना से प्रयोग कर रही है. दिल्ली में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा के तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी भाजपा की असहिष्णुता और आम आदमी पार्टी की सरकार के ‘पुलिस राज’ का बर्बर उदाहरण है. दोनों विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कठोर कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जगह प्रतिशोध की राजनीति कर रही है AAP: चौधरी अनिल कुमार
अनिल कुमार ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के कहने पर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार गंभीर मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय प्रतिशोध की राजनीति कर रही है, जबकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता संदेहजनक प्रवृति के तजिंदर बग्गा को जमानत देने के लिए दिल्ली पुलिस पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सामाजिक अशांति पैदा करने की कोशिश करके एक मुख्यमंत्री को धमकाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन यह राजनीतिक रूप से बदला चुकाने वाली नहीं हो. जबकि भाजपा और आप सरकार ठीक बदले की भावना से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’
केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से केवल खोखले वादे किए- कांग्रेस
चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों को सब कुछ मुफ्त में देने के खोखले वायदे किए. अब उन्हें अपने वायदों को पूरा करने के लिए कठिन वास्तविकता का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब में केजरीवाल अपने किए गए वादों को पूरा करने की बजाय लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं. केजरीवाल न केवल दिल्ली में बल्कि पंजाब के मामलों में एक अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण के रूप में आम आदमी पार्टी के कुशासन की आलोचना करने वालों को परेशान करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उनके खिलाफ विरोधात्मक कार्रवाई कर रहे हैं.
जिग्नेश मेवाणी केस का दिया उदाहरण
तजिंदर पाल बग्गा मामले में कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिशोध की राजनीति हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने एक ओर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिग्नेश मेवाणी को बिना सबूत असम पुलिस को गुजरात पुलिस गिरफ्तार करने में मदद देती है, लेकिन तजिंदर बग्गा के खिलाफ सबूत होने के बावजूद उन्हें बचा लिया जाता है. वहीं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा वैचारिक मतभेद अलग हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के राजनीतिक प्रतिशोध का एक बड़ा पाप है. जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी को बीजेपी नेता बग्गा से जोड़ते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया कि ”जिग्नेश मेवाणी के बिना सबूत असम पुलिस को गुजरात पुलिस गिरफ्तार कराने में मदद करती है. बीजेपी के लिए कानून और है. तजिंदर बग्गा के खिलाफ सबूत होने के बावजूद पंजाब पुलिस से बचा लिया, अंधेर नगरी है.”
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी भगवंत मान और केजरीवाल पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि तजिंदर बग्गा अलग पार्टी से हो सकते हैं, वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पंजाब पुलिस के जरिए व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का राजनीतिक प्रतिशोध एक बड़ा पाप है.. पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण कर उसकी छवि खराब करना बंद करो.
तजिंदर बग्गा मामले में खूब हो रही है राजनीति
गौरतलब है कि बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिस पर दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस पर बिना सूचित किए और खुद उसे हिरासत में ले लिए जाने का आरोप लगाया. हालांकि, मोहाली ले जाने के क्रम में कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया. इसके बाद काफी देर तक पंजाब पुलिस से पूछताछ हुई और इसके बाद दिल्ली पुलिस भी कुरुक्षेत्र के थानेसर थाने पहुंच गई, जहां तजिंदर बग्गा को रखा गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम तजिंदर बग्गा को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक