शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के उपचुनावों में तीन सीटें हारने के बाद कांग्रेस ने बड़ा सबक लिया है। कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनावों की तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। पीसीसी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जिलों के संगठन प्रभारियों के साथ महत्तवपूर्ण बैठक की। बैठक में शिकायत मिली की प्रदेश में कई मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारी पार्टी के काम काज में सक्रिय नहीं है।

चुनावों के वक्त भी मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों ने उस शिद्दत के साथ पार्टी के लिए काम नहीं किया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। कमलनाथ ने फौरन निर्देश दिए की ऐसे पदाधिकारियों की जल्द से जल्द सूची तैयार कर इनकी सभी पदों से छुट्टी कर दी जाए। वहीं बैठक में ये भी तय हुआ है कि मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ खाद की किल्लत और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बड़ा आंदोलन ब्लॉक लेवल पर किया जाए।

कमलनाथ ने बैठक में सभी प्रभारियों को सदस्यता अभियान के टारगेट को लेकर भी निर्देश दिए। कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने बताया कि पार्टी का फोकस उन नए सदस्यों को जोड़ना है जो एक्चुअल हों, न की टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी सदस्यों को शामिल किया गया हो।