रायपुर।प्रदेश कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, सचिव द्वय कमलेश्वर पटेल तथा अरूण उरांव सहित प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल शामिल हुए. इस बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव को पारित किया गया . जिसमें नोटबंदी के दौरान फैली अव्यवस्था और मौतों का हवाला देते 8 नवंबर को काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाना, वादाखिलाफी और विफलताओं जैसे किसानो को समर्थन मूल्य 2100 रू. प्रति क्विंटल तथा 300 रू. बोनस और कृषि ऋण पर ऋण मुक्त ब्याज सहित किसानों की अन्य समस्या को लेकर आंदोलन एवं प्रदर्शन कर सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया जाना तथा भ्रष्टाचार, भ्रष्ट आचरण एवं कमीशनखोरी मामले पर सरकार का विरोध किया जाना शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस 13 नवंबर से 18 नवंबर तक पदयात्रा निकालेगी. जिसका समापन 18 नंवबर को भिलाई में होगा साथ ही 19 नवंबर कोरबा में होने वाले कार्यक्रम में पुनिया भी मौजूद रहेगें. इन कार्यक्रमों की भी रूप रेखा बैठक के दौरान तैयार की गई.