रायपुर. प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होना है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में कांग्रेस ने आज रात 9 बजे मोहम्मद अकबर के बंगले में बड़ी बैठक रखी है. जहां सीएम भूपेश, 12 मंत्री, पीसीसी चीफ, विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि, प्रदेश प्रभारी से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के बस्तर से लौटने के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर वाले घर में बड़ी बैठक रखी गई है. ऐसे में इस बैठक को चुनावी तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहें है कि, सभी नेता चुनावी रणनीति बनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg