रायपुर. रमन सरकार की विकास यात्रा के जवाब में कांग्रेस विकास खोजो यात्रा निकालेगी. यह यात्रा 13 मई को दंतेवाड़ा में उस जगह से ही शुरू होगी, जहां से विकास यात्रा का आगाज होगी. कांग्रेस की यह यात्रा उन तमाम जगहों से गुजरेगी, जहां से रमन सरकार की विकास यात्रा गुजरेगी.

कांग्रेस भवन में हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक में संगठन ने यह रणनीति तैयार की है. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने लल्लूराम डाॅट काम से कहा कि-

 विकास खोजो यात्रा सरकार की विकास यात्रा के साथ साथ चलेगी.  बकायदा बस में रथ बनाकर कांग्रेसी सवार होंगे और विकास खोजने निकलेंगे. इसे लेकर यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस , स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और  NSUI को जिम्मेदारी दी गई है.

कांग्रेस भवन में हुई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ चंदन यादव भी मौजूद थे. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारियां तय की गई. बैठक में कई विधायक और जिला अध्यक्ष के साथ ही सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सम्भाग के प्रमुख नेता मौजूद रहे. कर्नाटक के नतीजे आने के बाद राहुल गांधी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होने जा रहा है. आदिवासी वोट बैंक साधने के लिहाज से राहुल के दौरे को महत्वपूर्ण मानते हुए रणनीति बनाई गई है. बैठक में यह संकेत भी दिए गए हैं कि राहुल के दौरे के साथ ही पार्टी की ओर से चुनावी बिगुल फूंक दिया जाएगा.