दिल्ली. कांग्रेस से निलंबित हो चुके नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ पार्टी में ही नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के नेताओं ने उनको पार्टी से बाहर करने की मांग की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमंत राव ने अय्यर के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उनको तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए.

राव ने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से खुद मणिशंकर अय्यर को पार्टी से बाहर निकालने के लिए पत्र लिखेंगे. दरअसल, अय्यर अक्सर अपने ऊल जुलूल और विवादित बयानों को लेकर चर्चा और आलोचना में रहे हैं.

हनुमंत राव के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अब अय्यर के खिलाफ पार्टी में ही मोर्चा खुल चुका है. निलंबित चल रहे अय्यर के लिए अब कांग्रेस में वापसी की राह बेहद मुश्किल हो सकती है.