रायपुर। राजधानी पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए अलग-अलग थानों में विशेष अभियान चलाया. जिसमें चोरी, लूट, नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने के साथ नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर पुलिस ने आंकड़ा भी जारी किया है. इसमें 2022 की तुलना में 2023 में व्यापक तौर पर कमी देखी गई है.

देखिये पुलिस द्वारा जारी किये गए आंकड़े

वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक गंभीर अपराधों में हत्या के 52 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 87 प्रकरण, चाकूबाजी के 123 प्रकरण, बलात्कार के 197 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 124 प्रकरण दर्ज किये गये थे. सामान्य मारपीट के 2539 प्रकरण दर्ज किए गए थे.

वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह अगस्त तक गंभीर अपराधों में हत्या के 40 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 60 प्रकरण, चाकूबाजी के 66 प्रकरण, बलात्कार के 125 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 111 प्रकरण दर्ज किये गये है. सामान्य मारपीट के 2270 प्रकरण दर्ज़ किए गये हैं.

वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक असामाजिक तत्वों और चाकूबाज़ों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 502 प्रकरणों में 512 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा बदमाशों और अड्डेबाजों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत 3659 लोगों को जेल भेजा गया था.

वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह अगस्त तक असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों के विरूद्ध कार्रवाई और तेज़ करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 511 प्रकरणों में 526 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बदमाशों और अड्डेबाज़ों के विरुद्ध भी कार्रवाई बढ़ाते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत कुल 5078 आरोपियों को जेल भेजा गया है.

इसके साथ ही वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 130 प्रकरणों में 191 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने और पिलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 2343 प्रकरणों में 2364 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह अगस्त तक नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही और बढ़ाते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 139 प्रकरणों में 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने और पिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई तेज करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 2544 प्रकरणों में 2598 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक सट्टा और जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 384 प्रकरणों में 821 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा गया था.

वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह अगस्त तक सट्टा-जुआ संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 411 प्रकरणों में 653 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया है.

रायपुर पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, अड्डेबाजो और चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई करने के कारण, थाने की कार्रवाइयों की अलग अलग स्तर पर सतत समीक्षा, गुंडा लिस्ट के समय समय पर अपडेशन, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, आपराधिक तत्वों के सोशल मीडिया प्रोफाइल या वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई, पैट्रोलिंग टीम्स के रिव्यू, समय समय पर शाम की पैदल पेट्रोलिंग, बॉडी ऑफ़ेन्स की कोई भी घटना होने पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की त्वरित कार्रवाई इत्यादि जैसे प्रयासों से वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त की तुलना में वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह अगस्त तक में गंभीर अपराधों में व्यापक कमी देखी गई है.

वहीं चाकूबाजी की घटनाओं में 47% की कमी आई तथा आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में भी अधिक कार्रवाई की गई है. इसी प्रकार वर्ष 2023 में छ.ग. शासन के मंशानुसार सट्टा-जुआ संचालन करने वालों के विरूद्ध 8% और नशे का काला कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स एक्ट में 7% अधिक कार्रवाई की गई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें