रायपुर।  कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक बेहद विवादित पोस्ट जारी कर राजनीति महौल को गर्मा दिया है. शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी वाट्सएप पोस्ट में मोदी और स्मृति ईरानी की तस्वीर जारी कर लिखा है- मोदी निकम्मा, आ गई महंगाई की डायन अम्मा.  दरअसल शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज राजधानी रायपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस तस्वीर को लेकर जाहिर तौर पर अभी विवाद और गहराने वाला है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि मोदी जनविरोधी प्रधानमंत्री हैं. अच्छे दिन का वादा करने वाले मोदी के शासनकाल में आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज राजधानी प्रवास पर है. ये वही मंत्री है जो यूपीए शासनकाल में महंगाई के खिलाफ सड़क में उतरकर प्रदर्शन करती थीं. आज जब महंगाई कई गुना बढ़ गई है तो सब चुुप हैं.

राहुल निकम्मा कांग्रेस को डुबोई सोनिया अम्मा- बीजेपी

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए पोस्टर को लेकर कांग्रेस की ही तर्ज पर जवाब देते हुए ‘राहुल निकम्मा और कांग्रेस को डुबोई सोनिया अम्मा’ का स्लोगन दिया है. उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस से इसी फूहड़पन की उम्मीद थी. वास्तव में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश में आम जनता के द्वारा विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों की बाढ़ में कांग्रेस बह गई है. इसलिए इस तरह के बयान देकर अपनी बौखलाहट प्रदर्शित कर रही है. कांग्रेस अवसाद में आ गई है और महंगाई से आम जनता परेशान नहीं है बल्कि मोदी के लोकप्रियता से कांग्रेस परेशान है. मोदी जी के कांग्रेस मुक्त भारत के सफल अभियान से चिंतित कांग्रेसी अपना अस्तित्व बचाने के लिए बौखलाहट में विचारशून्य हो गए हैं.