शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल (BHOPAL) के कोलार में अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोलार तिराहे के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे पटवारियों से कुछ लोगों ने झूमाझटकी की। जिससे दो पटवारियों को चोट आई है।
दरअसल, कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत 100 फिट अतिक्रमण को हटाने प्रशासन और निगम के कर्मचारी कोलार तिराहा पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमण का मलवा बीनने आए लोगों ने पटवारी राजेश जैन और राघवेंद्र सिंह के साथ अभद्रता करते हुए झूमाझटकी कर दी। जिससे दोनों पटवारी को चोट आई है। राघवेंद्र सिंह के सर पर चोट लगी है।
दोनों पटवारियों ने आरोपियों के खिलाफ कोलार थाने में एफआईआऱ दर्ज कराई है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। गौरतलब है कि कुल 222 करोड़ रुपए में कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15.10 किलोमीटर लंबा सिक्सलेन बनाया जा रहा है। इसके लिए 100 फीट के दायरे में आ रहे अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। लेकिन कुछ जगह विवाद की स्थिति बन रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक