उज्जैन, प्रदीप मालवीय। प्रतिबंध के बावजूद भी लोग चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे हैं। जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। उज्जैन में चाइना डोर से एक युवक का गला कट गया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के एक दिन पहले भी एक मासूम बच्ची का गला चायना डोर से कट गया था।

जेल में बंद राजा पटेरिया से मिले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह: बोले- PM मोदी को खुश करने के लिए CM शिवराज ने पटेरिया को जेल में डाला

प्रशासन ने चाइना डोर के क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है, बावजूद इसके ‘मौत का मांझा’ चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। जिसके कारण लगातार घटनाएं हो रही है। उज्जैन में गुरुवार की शाम को फिर एक युवक चाइना डोर की चपेट में आने से घायल हो गया। हादसा हरिफाटक ओवर ब्रिज पर हुआ। जानसापुरा निवासी मोइनुद्दीन बाइक से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक चाइना डोर उसके गले में उलझ गई, जिससे उसका गला कट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके गले में छह टांके लगे हैं। घायल के दोस्त आबिद खान ने लोगों से अपील की है कि वे चाइना डोर से पतंग उड़ाना बंद कर दें, ताकि ऐसे हादसे रोके जा सके।

अश्लील CD कांड: कोर्ट जाने की तैयारी में BJP, कहा- मामला Court में विचाराधीन, फिर कहां से आई सीडी, कमलनाथ-गोविंद छिपा रहे सबूत

एक दिन पहले बच्ची हुई थी घायल

बता दें कि इस घटना के एक दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद गुलशेर की बेटी साहिबा भी चायना डोर की चपेट में आई थी। पिता ने तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी।

ठीक इसी प्रकार इस घटना के एक दिन पहले उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद गुलशेर बुधवार शाम 4 बजे बेटी साहिबा को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे और बेटी बाइक पर आगे बैठी थी ।इसी दौरान उसके गले में चायना डोर उलझ गई । वह तड़पने लगी । समय रहते पिता ने बाइक रोककर चायना डोर को अलग किया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । पिता बच्ची को जिला चिकित्सालय में लेकर पहुँचे जहाँ उसे भर्ती किया गया । हालांकि अब वह स्वस्थ है । प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी ।

सीएसपी विनोद कुमार मीणा कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कई आरोपियों के मकान भी तोड़े गए हैं। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पतंग उड़ाने वाले बच्चों सहित उनके अभिभावकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Gwalior के पांच बड़े पार्कों की बदलेगी तस्वीर: निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, निगम ने बनाया ये प्लान, जानिए कैसे बदलेगी सूरत ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus