देश में हल्दीराम कंपनी की खाने पीने की चीजें लोगो के जुबान में बसती है पर फलाहार के मिक्सर पैकेट में अरबी में लिखा देख लोगों ने इस पर सवाल खड़े करना शुरु कर दिया है.

दिल्ली. उपवास के दिनों में हल्दीराम का फलाहारी मिक्सर खाने वाले हिंदू इसे अपने साथ हुआ धोखा मान रहे हैं कि आखिर अरबी में क्यों लिखा गया है. बता दे कि पैकेट में इंग्लिश और अरबी में लिखावट है पर हिंदी में नही है. इस पैकेट की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसके बाद से लोग #haldiram लिखकर अपनी बात कह कर ट्रोल कर रहे हैं.

मशहूर भारतीय ब्रॉड हल्दीराम विवादों में

दरअसल एक महिला रिपोर्टर ने रेस्तरां में हल्दीराम के पैकेट को लेकर वहां मौजूद स्टॉफ से पैकेट के बारे में पूछा कि इस पैकेट में छपे उर्दू में लिखने का क्या कारण है? इस बहस का पूरा वीडियो सामने आया है. जबकि पैकेट पर उर्दू भाषा नहीं बल्कि अरबी भाषा में लिखा हुआ है.

हल्दीराम के प्रोडक्ट दुनिया भर में बिकते है

हल्दीराम अपने प्रोडक्ट दुनियाभर के कई देशों में भेजती है. खासकर हल्दीराम के प्रोडक्ट अरब देशों में ज्यादा निर्यात किए जाते हैं. इस कारण बहुत से सामानों पर अन्य भाषाओं के साथ अरबी का भी इस्तेमाल किया गया है.

क्या कह रहे हैं ट्विटर यूजर्स?


बताते चलें कि इस मुद्दे पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है, कुछ ट्विटर यूजर्स का कह रहे हैं कि सभी को हल्दीराम का बहिष्कार करना चाहिए. कोई हल्दीराम उत्पाद नहीं खरीदने जा रहे है. वहीं कुछ लोगों ने रिपोर्टर को निशाना बनाया है.