सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच शुक्रवार को 15743 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 2637 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल से 609 और होम आइसोलेशन से 1983 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 118790 तक पहुंच गई है, जिनमें से 29693 सक्रिय हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच रही.

कोरोना की निगरानी के लिए बनाए गए राज्य कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को सबसे ज्यादा रायपुर में 395 और उसके बाद दुर्ग में 362 कोरोना के मरीज मिले. इसके अलावा रायगढ़ में 218, जांजगीर-चांपा में 200 नए मरीज मिले. इसके बाद कोरबा का नंबर आता है, जहां 179 मरीज मिले. बिलासपुर में शुक्रवार को आंकड़ा 158 पर पहुंचा तो राजनांदगांव में 152 मरीज मिले. सौं से ऊपर मरीज वालों जिलों में बलौदाबाजार भी शामिल रहा, जहां 117 नए मरीज मिले. उपचुनाव की ओर अग्रसर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रदेश का इकलौता जिला रहा, जहां शुक्रवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. यहीं नहीं इस जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 321 तक सीमित है, जो प्रदेश में सबसे कम है.

कोरोना से शुक्रवार को जिन पांच लोगों की मौत हुई , उनमें से दो रायपुर के बुजुर्ग थे. इसके अलावा जांजगीर-चांपा के एक 19 वर्षीय युवक की मेकाहाला में मौत हुई. कांकेर में 48 वर्षीय पुरुष की स्थानीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में तो सरजुगा में एक 59 वर्षीय व्यक्ति की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हुई.