नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है. 15 से 18 साल तक के किशोरों को लगाई जा सकेगी.

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बूस्टर डोज 10 जनवरी से दी जाएगी. स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी. ओमिक्रोन के खतरे को लेकर मोदी ने ये ऐलान किया है.

बता दें कि भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी.

वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल. बता दें कि कोवैक्सीन पहले से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला